ड्रग विभाग की टीम ने पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर स्थित एक निजी मकान में छापेमारी कर 25 लाख की नकली और एक्सपायरी दवा बरामद की है......बरामद नकली दवाइयां कई बड़ी कंपनियों के नाम की दवा तैयार जा रही थी......सारी नकली दवाइयां बाहर से सप्लाई हो रही थी और यहां सिर्फ बड़ी कंपनियों के नाम से पैकेड कर रिटेलर को बेचा रहा था. मौके पर से कई नामी कंपनियों के होलोग्राम भी बरामद किये गए हैं......

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें