होंडा ने अपनी नई बाइक X-Blade को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 78,500 रुपये रखी गई है....कंपनी ने इसे 'रोबो फेस' नाम दिया है. नई X-Blade में टॉलर फ्लाई स्क्रीन, अंडरबेली काउल, चंकी ग्रैब रेल और एक रीडिजाइन किया हुआ LED टेल लैम्प दिया गया है....इंजन 8,500rpm पर 13.9hp का पावर और 6,000rpm पर 13.9Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है...भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जल्द आने वाले TVS Apache RTR 160, Yamaha SZ-RR और Hero Xtreme Sports से रहेगा...........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें