पटना के गर्दनीबाग में शनिवार को सेक्युरिर्टी एजेंसी मालिक कामेश्वर सिंह की हत्या के 2 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्यारे को अरेस्ट कर लिया,,,,,,पुलिस ने बताया कि 45 हजार की बकाया राशि के लिए हत्या की गई थी,,,,आरोपी हत्या करने के बाद बेऊर में अपनी हुलिया बदल कर आरा भाग निकला ३राम तिवारी नामक व्यक्ति ने हत्या को अंजाम दिया। दो महीने के बकाया राशि के लिए हत्या की गई। आरोपी ने बताया कि पैसा लेने जब भी जाता था कामेष्वार गाली गलौज कर के भगा देता था जिसके बाद हत्या का प्लान बनाया,,,
Live News
रविवार, मार्च 25, 2018
सेक्युरिर्टी एजेंसी मालिक हत्या मामले में अपराधी अरेस्ट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें