बिहार के खगड़िया में एक छात्र को थाना प्रभारी से अंग्रेजी में बात करना
काफी महंगा पड़ा. थाना प्रभारी नें उसे हाजत में बंद कर जमकर पिटाई कर दी.....चौथम का एक छात्र अभिषेक के मामा को पुलिस थाना लाई जिसके बाद अभिषेक थाना
पहुंचा और थाना प्रभारी से अपने मामा के हिरासत में लिए जाने के कारण
अंग्रेजी में पूछा तो थाना प्रभारी ने उसे भी यह कहते हुए हाजत में तीन
दिनों तक बंद कर जमकर पिटाई कर दी कि वह भी बाइक चोरी में शामिल रहता है......वहीं, पुलिस का कहना है कि लगातार बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी. इसी मामले
में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था जिसमें से दो लोगों को जेल भेजा
जा रहा है. पीड़ित छात्र अभिषेक पटना के सेंट जोसेफ स्कूल में बारहवीं का
पढाई करता है और अपने घर चौथम आया था.......एसपी ने दिए जांच के आदेश--------
Live News
शुक्रवार, मार्च 30, 2018
अंग्रेजी में बात करने पर थानेदार ने छात्र की पिटाई की
Labels:
breakingnews
crime
khagaria
khagaria
Labels:
breakingnews,
crime,
khagaria
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें