यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, मार्च 25, 2018

पटना सिटी के बेगमपुर स्थित जल्ला वाले ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में भीड़

राम नवमी  को लेकर पटना सिटी के बेगमपुर स्थित जल्ला वाले ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में अहले सुवह से ही हजारो की संख्या में श्रद्धालु की भीड़ देखि गई ! श्रद्धालु मंदिर परिसर के लम्बी कतार में खड़े होकर हनुमान जी की पूजा करने के लिए अपनी बारी का इन्तजार कर रहे है ! बही सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु हनुमान चालीस का पाठ और हवन करते नजर आ रही है ! श्रधालुओ की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात नजर आये ! साथ ही मंदिर प्रबंधक कमिटी की ओर से भी दर्जनों सुरक्षाकर्मी भी तैनात दिखे ,जो लोगो की भीड़ नियंत्रित करने में जुटे है ! हनुमान मंदिर परिसर में सुरक्षा को लेकर लगाए गए सी सी टीवी कैमरा से पूरी निगरानी भी रखी जा रही है ! मंदिर से 400 बर्ष पूर्व स्थापित जल्ला बाले हनुमान जी की मूर्ति हवनकुंड की भभूति से बनी है ! बताया जाता है की यह मंदिर पानी से घिरा था ! जहाँ 400 बर्ष पूर्व यहां बाबा गुलाब दास आये थे ! उन्होंने ने हनुमान भक्त पंडित ठाकुरदिन तिबारी को हवन कराने का प्रस्ताव रखा और साधना में लीन हो गये ! बही हवंन के के दौरान कुण्ड में पड़ा राख भगवन हनुमान का रूप ले लिया ! जिसके बाद पुरे इलाके में इस चमत्कार की चर्चा हुई !बही हनुमान भक्त पंडित ठाकुरदिन तिबारी ने उस राख पर शुद्ध घी में सिन्दूर मिला कर लेप चढ़ाया ! उस समय से लोग यहां पूजा पाठ करना शुरू कर दिया ! समय बीतने बाद इसका जनोद्धार होता गया और जल्ला वाले हनुमान मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया ! पुरे मंदिर भवन में रंग विरंगे कांच और पत्थर के नग से नकासी की गई है ! जो मंदिर की खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम कर रहा है ! साथ ही नकासी श्रधालुओ को अपनी ओर आकर्षित करता है ! जहा आज श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन करने आते है और हनुमान भगवान का पूजा अर्चना कर अपने परिबार की सुख शांति की कामना करते है ! 

                                                      
                                                      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top