भागलपुर में साम्प्रदायिक दंगा कराने एवम बिना जिला प्रशासन को सुचना दिए
हरबे-हथियार से लैस हो रामनौमी के नाम पर माहौल बिगाड़ने तथा बिहार के शासन
को चैलेंज करने को लेकर भारी तनाव व्याप्त है।ये बाते हिंदुस्तानी आवाम
मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव श प्रवक्ता ईजिनियर अजय यादव ने कहा।
उन्होंने कहा कि अपने पिता केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के रसूख का फायदा उठा ये सरकार और कानून को भी ठेंगा दिखाने का काम कर रहे है।एक तरफ जदयू के नेताओं को ये आंखे दिखा नीतीश शासन को गिरफ्तार करने का खुला चैलेंज देते है।तो दूसरी तरफ अस्विनी चौबे अपने बेटे। के बचाव में लगातार आग उगल रहे है।और श्री राम भगवान की दुहाई दे रहे है।इस तरह के अराजक स्थिति में आज बिहार विधान सभा का सत्र विपक्ष ने उनकी गिरफ्तारी तक नही चलने देने को विवश है।सुशासन का दम्भ भरने बाली सरकार आज मूकदर्शक बनी हिन्दू को मुस्लिम के खिलाफ ललकार रहा है।जब विपक्ष ने विधान सभा नही चलने दिया तो शास्वत चौबे समेत सात लोगों पर सरकार ने मुकदमा कायम किया है।दूसरी तरफ आरा जिले के दो पत्रकारों की निर्मम हत्या की निंदा हम पार्टी ने की है तथा उनके परिजनों को एक एक करोड़ मुआबजा तथा परिवार में आश्रित को सरकार नौकरी देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अपने पिता केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे के रसूख का फायदा उठा ये सरकार और कानून को भी ठेंगा दिखाने का काम कर रहे है।एक तरफ जदयू के नेताओं को ये आंखे दिखा नीतीश शासन को गिरफ्तार करने का खुला चैलेंज देते है।तो दूसरी तरफ अस्विनी चौबे अपने बेटे। के बचाव में लगातार आग उगल रहे है।और श्री राम भगवान की दुहाई दे रहे है।इस तरह के अराजक स्थिति में आज बिहार विधान सभा का सत्र विपक्ष ने उनकी गिरफ्तारी तक नही चलने देने को विवश है।सुशासन का दम्भ भरने बाली सरकार आज मूकदर्शक बनी हिन्दू को मुस्लिम के खिलाफ ललकार रहा है।जब विपक्ष ने विधान सभा नही चलने दिया तो शास्वत चौबे समेत सात लोगों पर सरकार ने मुकदमा कायम किया है।दूसरी तरफ आरा जिले के दो पत्रकारों की निर्मम हत्या की निंदा हम पार्टी ने की है तथा उनके परिजनों को एक एक करोड़ मुआबजा तथा परिवार में आश्रित को सरकार नौकरी देने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें