पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कठौतिया गली इलाके से रहस्मय ढंग से ग़ायब गजानंद झुनझुनवाला का
मामला पर से पर्दा उठ गया है ! किड्नैपर ने परिबार वालो को फोन कर ग़ायब गजानंद झुनझुनवाला की सही सलामत होने की बात
बता कर चौका दिया है और झुनझुनवाला को छोड़ने के बदले में उसके जमींन की मांग की है !
किडनैपर का फोन आने के बाद परिजनो ने थाने में पड़ोस के रहने वाले किडनैपर शुशील झुनझुनवाला और सुधीर
झुनझुनवाला के खिलाफ लिखित आबेदन दिया और पुलिस प्रशाशन से गायब गजानंद झुनझुनवाला की सकुशल रिहाई की मांग की पर
एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ना ही किडनैपर की गिरफ़्तारी की और ना ही गजानंद झुनझुनवाला का कोई सुराग लगा सकी है !
परिजन किसी अनहोनी की आशंका से घबराये हुए है और रो -रो कर उनका बुरा हाल है ! परिजनों का कहना था की गजानंद झुनझुनवाला की सकुशल बरामदगी को लेकर
पुलिस के आलाधिकारियों तक गुहार लगा चुके है पर अब तक कोई
करबाई नहीं की जा रही है ! किडनैपर आराम से घूमते नजर आ रहे है , परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है की वे किडनैपर के मेल में है
, जिसके कारण उसकी गिरफ़्तारी नहीं कर रहे है और ना ही गजानंद का कोई सुराग लगा रहे है ! हलाकि पुलिस इस
सम्बन्ध में बोलने से परहेज कर रही है !
Live News
बुधवार, मार्च 28, 2018
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से गजानंद झुनझुनवाला का अपहरण
Labels:
Big breaking..
crime
Hindi
patna city
patna city
Labels:
Big breaking..,
crime,
Hindi,
patna city
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें