यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, मार्च 28, 2018

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से गजानंद झुनझुनवाला का अपहरण


पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कठौतिया गली इलाके से रहस्मय ढंग से ग़ायब गजानंद झुनझुनवाला का मामला पर से पर्दा उठ गया है ! किड्नैपर ने परिबार वालो को फोन कर ग़ायब गजानंद झुनझुनवाला की सही सलामत होने की बात बता कर चौका दिया है और झुनझुनवाला को छोड़ने के बदले में उसके जमींन की मांग की है ! किडनैपर का फोन आने के बाद परिजनो ने थाने में पड़ोस के रहने वाले किडनैपर शुशील झुनझुनवाला और सुधीर झुनझुनवाला के खिलाफ लिखित आबेदन दिया और पुलिस प्रशाशन से गायब गजानंद झुनझुनवाला की सकुशल रिहाई की मांग की पर एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ना ही किडनैपर की गिरफ़्तारी की और ना ही गजानंद झुनझुनवाला का कोई सुराग लगा सकी है ! परिजन किसी अनहोनी की आशंका से घबराये हुए है और रो -रो कर उनका बुरा हाल है ! परिजनों का कहना था की गजानंद झुनझुनवाला की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों तक गुहार लगा चुके है पर अब तक कोई करबाई नहीं की जा रही है ! किडनैपर आराम से घूमते नजर आ रहे है , परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है की वे किडनैपर के मेल में है , जिसके कारण उसकी गिरफ़्तारी नहीं कर रहे है और ना ही गजानंद का कोई सुराग लगा रहे है ! हलाकि पुलिस इस सम्बन्ध में बोलने से परहेज कर रही है !
                               

                                             

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top