हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी ने माननीय मुख्य मंत्री जी पर बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष को धमकी भरे लहजे में यह कहा जाना कि विपक्ष राज्य में दंगा फसाद करवाना चाह रहा है पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हम(से) के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव ने कहा कि मुख्य मंत्री जी जबसे एनडीए के साथ सरकार में शामिल हुए हैं तबसे असहज महसुस कर रहे है। उनकी स्थिती बेबस लाचार झुंझलाहट वाली हो गई है और इसी हताशा में वे क्या बोल रहे हैं उन्हे भी पता नही। वे बीजेपी का गुस्सा विपक्ष पर निकाल रहे हैं।उन्हे अर्जित शास्वत चौबे की गिरफ्तारी नहीं करने एवं भागलपुर औरंगाबाद गया जिले में हुई हिंसा के कलंक लग जाने के कारण विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं।सदन के अंदर विपक्ष के सबालों का जबाब राजनीतिक नही देकर नेता प्रतिपक्ष के बारे में यह कहना कि आप को लंबी राजनीतिक पारी खेलनी है आप साम्प्रदायी दंगे पर सदन में सबाल नही करें यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री कितने कमजोर और लाचार अपने गठबंधन के साथ मह्सुश कर रहे है।
Live News
गुरुवार, मार्च 29, 2018
मुख्यमंत्री कितने कमजोर और लाचार .......राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें