अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को न पूरा होते देख पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा(से)पार्टी के खिलाफ असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल लगातार कई दिनों से कर रहे हैं।ये बाते हम पार्टी के रास्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई अजय यादव ने कहा।उन्होंने अपनी पार्टी से मिलते जुलते नाम का इस्तेमाल कर कानूनी प्रक्रिया से बचने का भरसक प्रयास किया है।परंतु हमारे पार्टी का चुनाव चिन्ह का बेजा इस्तेमाल किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।यह बात दीगर है कि इन्होंने जिन राजनीतिक दलों के साथ काम किया है उसे खत्म करने की कोशिश पहले भी इन्होंने किया है।हमारी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी के साथ खड़ी है।एवम पूरी पार्टी ने केंद्रीय कमिटी की बैठक में उन्हें किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबनधन के लिए अधिकृत किया था।बिहार की राजनीति में कई दलों और नेताओं को बड़गला ये अपने तथा अपने परिवार के लिए राजनीति में कपट पूर्वक जगह बनाते रहे परंतु अब ये राजनीति की अंतिम पारी में ऐसे स्वच्छ छवि,बेदाग,जननायक,गरीबों के मसीहा से पाला पडा है जहां इनकी राजनीति अंत निश्चित है।आज उनके द्वारा बुलाये गए बैठक में किसी भी हम(से)के कार्यकर्ता का नही जाना यह सिद्ध करता है कि वे अलोकप्रिय हो चुके हैं।अपनी विधान परिषद की सदस्यता बचाने के लिए पटना उच्च न्यायालय में एक शपथ पत्र912/2016 भी दाखिल किया था कि मैं जदयू के सदस्य हुँ।यह दर्शाता है कि वे राजनीति में कभी भी किसी नेतृत्व के साथ भरोसेमंद नही रहे।नरेंद्र सिंह द्वारा बुलायी गयी बैठक जसमे उन्होंने टेलीफोन चुनावचिन्ह की तस्वीर लगाया है।असंवैधानिक है इस तरह के कृत्य की चहुओर निंदा होनी चाहिए।
Live News
रविवार, मार्च 18, 2018
हमारे पार्टी का चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण.......... ई अजय यादव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें