बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान ने बीती शाम मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में बिजनसमैन अमन खन्ना पर रेप का आरोप दर्ज कराया है......जूहू पुलिस ने आरोपी अमन खन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गया है....जीनत अमान ने 2 महीने पहले भी अमन खन्ना पर उनका पीछा करने का आरोप लगाया था. ......अमन खन्ना फिल्ममेकिंग और रियल एस्टेट के कारोबार में सक्रिय है......पुलिस ने अपने एक बयान में बताया था कि,' दोनों एकदूसरे को लंबे समय से जानते थे, लेकिन उनके बीच तब सबकुछ खत्म हो गया जब किसी कारण ज़ीनत अमान ने उससे बात करना बंद कर दिया. इसके बावजूद वह बिजनेसमैन उन्हें फोन करता रहा. बिज़नसमैन ने एक्ट्रेस को धमकी दी कि यदि वह उनसे बात नहीं करेंगी तो इसका परिणाम उनके बेटे को झेलना पड़ सकता है.........

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें