पटना में पुलिस ने दारोगा और एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है. दारोगा और एसएससी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. जैसे ही अभ्यर्थी कारिगल चौक से आगे बढ़े पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां भांजनी शुरु कर दी. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए है. आस पास खड़ी वाहनों के शीशे भी टूट गए.......11 मार्च रविवार को दारोगा एग्जाम हुआ था. अभ्यर्थियों का आरोप है कि एग्जाम शुरु होने से पहले ही प्रश्नपत्र वायरल हो गया था. वायरल प्रश्नपत्र के रियल प्रश्नपत्र से मिलान होने के बाद अभ्यर्थी एग्जाम को कैंसिल करने की मांग कर रहे हैं........दारोगा अभ्यर्थियों के साथ एसएससी अभ्यर्थी भी शामिल हुए. इनकी मांग है कि 17 से 22 फरवरी के दौरान परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है. सरकार ने सिर्फ 17 फरवरी के एग्जाम को सीबीआई से जांच कराने की बात कही है. उनकी मांग है कि 2015 से फरवरी 2018 तक की सभी परीक्षाओं की सरकार सीबीआई जांच कराए. .......
Live News
शुक्रवार, मार्च 16, 2018
पटना में दारोगा और एसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें