यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, मार्च 22, 2018

आंध्र बैंक को करीब 5 हजार करोड़ रुपये का चूना

नीरव मोदी घोटाला मामला उजागर होने के बाद अब इस फेहरिस्त में एक नये कारोबारी का नाम सामने आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने नितिन व चेतन संदेसरा नाम के कारोबारी का पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. ये दोनों अभियुक्तों ने आंध्र बैंक को करीब 5 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया था. जिसके बाद से सीबीआई और बाद में ईडी ने केस दर्ज की गयी थी. .....नितिन और चेतन संदेसरा उन 31 भगोड़ों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन पर आर्थिक अपराध का मामला दर्ज होने के बाद देश छोड़कर भाग गये....इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में किंगफिशर एयरलाइन के मालिक विजय माल्या (9000 करोड़), पीएनबी घोटाले के आरोपित नीरव मोदी और मेहुल चोकसी (13,500 करोड़ रुपये) विनसम डायमंड्स के जतिन मेहता (6,100 करोड़ रुपये) पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी और आर्म्स डीलर संजय भंडारी जैसे बड़े नाम शामिल है.....

                                  इस कारोबारी ने आंध्र बैंक को लगाया 5,000 करोड़ का चूना,  ED ने पासपोर्ट रद्द करने की मांग की            





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top