11 मार्च को हुए बिहार दारोगा की परीक्षा को रद्द करने को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला,,,,,,जिसमें हजारों की संख्या में छात्रों ने बढ़च़ढ़ हिस्सा लिया,, आक्रोष मार्च भिखना पहाड़ी मोंड़ से षुरू होकर गांधी मैदान के कारगिल चौक पर जाकर समाप्त हुआ,,,,,परीक्षा षुरू होने के पहले प्रष्नपत्र वायरल होने की वजह से बीपीएसएससी संदेह के घेरे में आ चुका है,,,,ऐसे में प्रष्न उठता है कि दिनरात मेहनत करने वाले छात्रों के भविश्य के साथ खिलवाड़ कब तक होता रहेगा,,,,,,छात्रों ने सरकार से मांग की है कि बिहार दारोगा परीक्षा 2018 को यदि रद्द नही किया गया तो बड़े पैमाने पर छात्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे........
Live News
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें