यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, मार्च 20, 2018

निफ्टी 10125 के करीब बंद, सेंसेक्स 74 अंक चढ़ा

बाजार में लगातार 4 दिनों की गिरावट पर आज ब्रेक लगा है। आज दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। बाजार को ऊपरी स्तरों पर टिकने में मुश्किलें हुई लेकिन अंत में हल्की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी ने 10,155.65 तक दस्तक दी जबकि सेंसेक्स 33,102.7 तक पहुंचा था।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिखी है। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी गिरकक 24,168.2 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा आज मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला है। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, विप्रो और अदानी पोर्ट्स 5.1-1.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता, आईओसी, ओएनजीसी, बीपीसीएल, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक 6.5-0.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

                                           sensex के लिए इमेज परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top