गर्दनीबाग थाने के मुंशी मनोज कुमार को पासपोर्ट वेरिफिकेशन के एवज में 1000 रुपए मांगने के आरोप में SSP मनु महाराज ने लाइन हाजिर कर दिया ..........गर्दनीबाग के मगध विहार कॉलोनी के नितिन शरत ने पटना के एसएसपी मनु महाराज से इस संबंध में शिकायत की. इसके बाद एसएसपी ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया........वैसे तो पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर घूस मांगना आम बात है लेकिन कभी कभी पुलिस एक्शन लेने में भी पीछे नहीं हटती-------जैसे ही Patna SSP मनु महाराज के पास घूस मांगने की शिकायत आया वैसे ही SSP ने लाइन हाजिर का आर्डर जारी कर दिया ...-----
Live News
बुधवार, मार्च 28, 2018
पासपोर्ट वेरिफिकेशन में 1000 का घूस मांगने पर मुंशी लाइन हाज़िर......SSP मनु महाराज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें