यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, फ़रवरी 07, 2018

वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे

प्यार के इजहार का सप्ताह शुरू हो चुका है------शहर के फूल के बाजार सज गए हैं-----वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे है, प्रमुख फूल बाजार में सुबह से ही चहल कदमी दिखी------फूल विक्रेता बंगलुरु, पुणे, कोलकाता से गुलाब मंगवा रहे हैं-----बाजार में आपके दिल की जुबान की बात रखने के लिए कई तरह के गुलाब खास तौर पर मंगवाए गए हैं------यूं तो बाजार में कई तरह के गुलाब उपलब्ध हैं लेकिन आप मादक खुशबू के साथ अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो इसके लिए बोडा गुलाब के गुलदस्ते जरूर ले जाएं-------इसके अलावा पैशन रोज, टॉप सीक्रेट लव रोज सहित कई तरह के रोज उपलब्ध है-----आप अपनी पसंद के अनुसार ले जा सकते हैं। दिल्ली वाले गुलाब का जलवा बरकरार है। बोरिंग रोड की प्रिया अपने दोस्त को खास महसूस करवाने के लिए उसे पीले रंग का बुके दे रही हैं।

                                                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top