यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, फ़रवरी 09, 2018

बिहार में अररिया लोकसभा के साथ साथ जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

बिहार में अररिया लोकसभा के साथ साथ जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है--------इन तीनों सीटों पर 11 मार्च को वोटिंग और 14 मार्च को काउंटिग होगी------जिसके लिये 13 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी---------जिसमे 20 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन भरने की तारीख है और 23 फरवरी नाम वापस लेने की आखरी तारीख है-----मालूम हो कि अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन और जहानाबाद से राजद के विधायक मुंद्रिका यादव और भभुआ से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद सीटें खाली हुई थी-----महागठबंधन से अलग होकर बिहार में एनडीए सरकार बनाने के बाद ये उपचुनाव नीतीश कुमार के साथ साथ बीजेपी के लिए अग्रिनपरीक्षा होगी-------हालांकि अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद की सीट पर राजद का कब्जा था, जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी के उम्मीदार विजयी हुए थे-------

                                            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top