बिहार में अररिया लोकसभा के साथ साथ जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है--------इन तीनों सीटों पर 11 मार्च को वोटिंग और 14 मार्च को काउंटिग होगी------जिसके लिये 13 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी---------जिसमे 20 फरवरी तक उम्मीदवार नामांकन भरने की तारीख है और 23 फरवरी नाम वापस लेने की आखरी तारीख है-----मालूम हो कि अररिया से राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन और जहानाबाद से राजद के विधायक मुंद्रिका यादव और भभुआ से बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद सीटें खाली हुई थी-----महागठबंधन से अलग होकर बिहार में एनडीए सरकार बनाने के बाद ये उपचुनाव नीतीश कुमार के साथ साथ बीजेपी के लिए अग्रिनपरीक्षा होगी-------हालांकि अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद की सीट पर राजद का कब्जा था, जबकि भभुआ सीट पर बीजेपी के उम्मीदार विजयी हुए थे-------
Live News
शुक्रवार, फ़रवरी 09, 2018
बिहार में अररिया लोकसभा के साथ साथ जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
Labels:
Breaking news..bihar
politics hindi
politics hindi
Labels:
Breaking news..bihar,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें