रांची जेल में बंद राजद
सुप्रीमो लालू यादव से जदयू के बागी नेता शरद यादव ने जेल में किया मुलाकात------शरद
के साथ लालू यादव से मिलने वालों में बाबूलाल मरांडी और झारखंड विमुक्ति मोर्चा के
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी शामिल रहे------बता दें कि लालू से मिलने के लिए
शरद यादव कल ही रांची पहुंच चुके थे और अपने बाकी सहयोगी दल के नेताओं के साथ उन्होंने
लालू यादव से मुलाकात की-----उन्होने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि,
जनता से किए वायदों पर खरा उतरने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल रही
है-----उन्होने कहा कि, सरकार को जनता के हित से कोई मतलब नहीं, देश की स्थिति
खराब हो गई है----
Live News
सोमवार, फ़रवरी 05, 2018
लालू यादव से शरद यादव ने जेल में किया मुलाकात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें