यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, फ़रवरी 02, 2018

पटना के पाटलिपुत्र इंडस्‍ट्रियल में गैस रिसाव के कारण तीन टेक्निशियनों की दम घुटने से मौत

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इंडस्‍ट्रियल एरिया स्थित नैचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में गैस रिसाव के कारण तीन टेक्निशियनों की दम घुटने से मौत हो गई------देर रात की इस घटना को फैक्‍ट्री प्रबंधन ने छिपाए रखा-----बताया जाता है कि, फैक्‍ट्री के कोल्‍ड रूम में गुरुवार सुबह के पहले यह हादसा हुआ है-------कोल्‍ड रूम में कार्बन मोना ऑक्‍साइड का रिसाव हुआ,जिसके कारण तीनों का दम घुटने से मौत हो गया-------फैक्‍ट्री प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी----लेकिन, तीनों की मौत के बाद घटना उजागर हो गया-----वही पुलिस ने घटना स्‍थल का जायजा लिया,जहां से खून के धब्‍बे मिले हैं------फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है------

                                                  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top