पटना सिटी के,मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग गुमटी के
निकट संदिग्ध अवस्था मे एक वकील की मौत हो गई,.....वकील की पहचान 45 वर्षीय सतेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।सतेंद्र
की मौत कैसे हुई ये पुलिस के लिये पहेली बनी है सतेंद्र रोड के निकट गिरे परे थे,स्थानीय लोगो की माने तो सतेंद्र की मौत
गोली लगने से हुई है लेकिन पुलिस ने गोली लगने की बात से साफ इंकार किया और
पोस्टमार्टम की बात कहकर जाँच की बात कही
….. बही पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता
सत्येन्द्र कुमार की मौत पर परिवार में मचे कोहराम के बाद ,पुलिस ने
अधिवक्ता की मौत की गुत्थी सुलझा ली है , पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया है ! बही
अधिवक्ता की टोपी में गोली से हुई छेद का निशान की भी पहचान कर ली गई है की अपराधियों ने अधिवक्ता के सर में गोली मारी है ! इस घटना के बाद अधिवक्ता संघ में खासा
आक्रोश है और संघ के सदस्यों ने अपराधियों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है !
बही मृतक अधिवक्ता के परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है ! अधिवक्ता का पुत्र इसे परिवार में चल रहे जमीनी विवाद में घटना होने की बात बताया है ! फिलहाल पुलिस पुरे मामले की छान बीन कर रही
है .........................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें