भारत सरकार का किसानों की आय दुगनी करने के लिए संकल्पित बताते हुए हम(से)पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता ई. अजय यादव ने कहा है कि भारत की गिनती दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रहे अर्थव्यवस्थाओं में होती है।उसका प्रभाव कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।इस तेजी और विकास का लाभ हमारे किसानों को मिलना सबसे जरूरी है। हम सभी जानते हैं कि आज भी देश की आबादी में से लगभग पचहत्तर प्रतिशत जनता कृषि पर निर्भर है....... इसलिए हमारी पार्टी हम(से) ने अपने मांझी सरकार के 34 कैबिनेट में लिए गए निर्णयों में 5 एकड़ तक के किसानो को मुफ्त बिजली, फसलों की लागत का दो गुणा कीमत देने की बात रखी थी और हालिया पेश बजट में इसका प्रावधान कर अपना वादा पूरा करने की राज्य एवम केंद्र सरकार ने कोशिस भी किया है........2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लिए केंद्र सरकार रबी-खरीफ फसल के साथ-साथ किसान द्वारा उत्पादित हर फसल चाहे वह दलहन तेलहन,टमाटर प्याज,आलू हो या कोई नगदी फसल हो उसकी लागत से डेढ़ गुणा ज्यादा दाम देने की योजना पहली बार किसी सरकार ने धरातल पर उतारा है.....उन्होंने बताया कि कृषि राज्य का विषय है इसलिए देश के हर राज्य को केंद्र द्वारा के इस अभियान में पूरी शिद्दत से सहयोग कर रही है....... गांधी जयंती 2 अक्टूबर से केंद्र इस योजना के तहत किसानो को नयी कीमत के तहत भुगतान करने वाली है जिसके लिए केंद्र जिंसों साग-सब्जियों के मूल्य निर्धारण का कार्य मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों में से शुरू कर दिया है.........
Live News
बुधवार, फ़रवरी 14, 2018
किसानों की आय दुगनी करने के लिए हम पार्टी संकल्पित..... ई. अजय यादव
Labels:
Breaking news..patna
politics hindi
politics hindi
Labels:
Breaking news..patna,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें