सुपर 30 के जरिये आइआइटी में प्रवेश पाने का सपना संजोये बिहार और आसपास के जरूरतमंद छात्रों की मदद करनेवाले आनंद कुमार पर 'क्वीन' फेम विकास बहल फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका में ऋतिक रोशन नजर आनेवाले हैं. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पूरा होने जा रहा है. इसके बाद दूसरा शेड्यूल मुंबई में शूट होना है. पहले बनी योजना के तहत यह शेड्यूल बिहार में शूट होना था, जहां वास्तव में आनंद कुमार क्लास लेते हैं. लेकिन चूंकि ठंड का मौसम लगभग बीत चुका है और गर्मी के दिन आनेवाले हैं और इस इलाके में गर्मी कुछ ज्यादा ही लगती है. इसी के मद्देनजर फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन की डिमांड पर इस फिल्म के मेकर्स ने यह तय किया है कि इस फिल्म के लिए मुंबई में ही एक 'पटना' तैयार किया जायेगा. इस सेट को बनाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. यानी 'आनंद कुमार' के लिए मुंबई में ही 10 करोड़ रुपये के खर्च से 'दूसरा बिहार' तैयार किया जायेगा.
Live News
गुरुवार, फ़रवरी 22, 2018
सुपर 30.... मुंबई में ही 10 करोड़ रुपये के खर्च से 'दूसरा बिहार' तैयार किया जायेगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें