प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में स्वागत भाषण दिया.
यहां अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) पर कहा कि वैश्विकरण की चमक धीरे-धीरे
फीकी पड़ती जा रही है. लिहाजा वैश्विकरण के प्रवाह के रुख को बदलने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर में दो देशों के बीच और कुछ देशों के समूहों के बीच
(द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यापार) कारोबारी समझौते नहीं हो रहे हैं.
इसके चलते ग्लोबल इकोनॉमी में कारोबार पर प्रतिबंधों में इजाफा हुआ है.
टेक्नोलॉजी के स्वतंत्र संचार में रुकावटे बढ़ी हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें