चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव पर कल रांची सीबीआई..कोर्ट द्वारा सजा का का ऐलान किया जाना है ऐसे में लालू यादव को अगर.सजा होती है तो राजद की कमान उनके दोनों पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप के.हाथों में होगी। ऐसे में भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है की.तेजस्वी और तेजप्रताप में अनुभव की काफी कमी है वो दोनों लालू और राबड़ी.के पुत्र है इस वजह से मंत्री और उपप मुख्यमंत्री हो गए लेकिन उन दोनों में इतनी काबिलियत नहीं है की लालू यादव के जेल जाने के बाद पार्टी चला सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें