यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, जनवरी 03, 2018

तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश लेकिन .........

लोकसभा में पास होने के बाद बुधवार को तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश fd;k x;k. उच्च सदन में इस पर गर्मागर्म बहस हुई.  विपक्ष ने इस बिल को पहले सेलेक्ट कमिटी के पास भेजने की मांग की. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने संशोधनों का प्रस्ताव रखा. सरकार बिना किसी संशोधन के इसे सदन से पास कराना चाह रही है, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ और उपसभापति ने कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने विपक्षी पार्टियों के सदस्यों के नाम उपसभापति को दिए जो सेलेक्ट कमिटी में होंगे. इनमें तीन कांग्रेस के थे. शर्मा ने कहा कि सरकार अपने सदस्यों के नाम सुझाए. कांग्रेस नेता का कहना था कि ये सेलेक्ट कमिटी बजट सत्र के दौरान अपने सुझाव सौंपेगी.  इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में मुस्लिम महिला  विधेयक-2017 पेश किया. 

                                         Muslims pose with placards to protest against the government over Triple Talaq Bill in Mumbai            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top