यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, जनवरी 01, 2018

डीएम कुमार रवि को पटना का डीएम बनाया गया

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 और बिहार प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी का तबादला कर दिया। गया के डीएम कुमार रवि को पटना और पटना नगर निगम के आयुक्त  को गया का डीएम बनाया गया है। वहीं पंकज पाल को मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। पर्यटन विभाग के विशेष सचिव केशव रंजन प्रसाद पटना नगर निगम के नए आयुक्त होंगे। पटना के डीएम संजय कुमार अग्रवाल, प्रतिमा एस के वर्मा, पंकज पाल को सचिव के रूप में प्रोन्नति दी गई है। संजय अग्रवाल परिवहन विभाग में सचिव बनाए गए हैं......
  • संजय अग्रवालडीएम, पटनासचिव, परिवहन विभाग
    प्रतिमा एस के वर्माअपर निदेशक, प्रशासनिक सुधारवाणिज्य कर आयुक्त
    पंकज पालविशेष सचिव, श्रम संसाधनप्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर
    कुमार रविडीएम, गयाडीएम, पटना
    अभिषेक सिंहआयुक्त, पटना नगर निगमडीएम, गया
    केशव रंजन प्रसादविशेष सचिव, पर्यटन विभागआयुक्त, पटना नगर निगम
    रत्न संजय बने पहले मद्यनिषेध आईजी
    साल के आखिरी दिन रविवार देर रात 23 आईपीएस अफसरों की नए सिरे से तैनाती हुई है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट के आईजी रत्न संजय कटियार राज्य के पहले आईजी (मद्यनिषेध) बनाए गए हैं। हालिया प्रमोशन पाए 10 आईपीएस को नई जिम्मेवारी सौंपने के अलावा 3 जिलों बेतिया, जमुई व सुपौल के एसपी बदले गए हैं। आईजी स्तर के 3 अफसरों जितेंद्र सिंह गंगवार, सुनील कुमार झा व जितेंद्र कुमार को एडीजी बनाया गया है। डीआईजी मो. रहमान आईजी जबकि एसपी स्तर के 6 अफसरों को डीआईजी बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top