चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में आज लालू प्रसाद समेत 16 दोषियों को सजा कल .... इस दौरान सभी दोषी कोर्टरूम में मौजूद रहेंगे. जेल सूत्र के मुताबिक लालू प्रसाद ने आज कोर्ट निकलने से पहले जेल में मां शक्ति की आराधना की और दुर्गा चालीसा का पाठ किया.......लालू प्रसाद दोपहर 2 बजे के आसपास कोर्ट पहुंचें....लिहाजा जेल से लेकर कोर्ट तक की सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त रहा . चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे ........वही पटना में लालू की सुरक्षा को लेकर जद यू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है ...........
इससे पहले कल दो वकीलों के निधन के चलते सजा पर फैसला को टाल दिया गया था. 23 दिसम्बर को लालू प्रसाद समेत 16 आरोपियों को दोषी करार दिया गया था, जबकि 6 को बरी कर दिया गया था. ये पूरा मामला देवघर कोषागार से चारा खरीद के नाम पर 84.53 लाख की अवैध निकासी का है. .........
इससे पहले कल दो वकीलों के निधन के चलते सजा पर फैसला को टाल दिया गया था. 23 दिसम्बर को लालू प्रसाद समेत 16 आरोपियों को दोषी करार दिया गया था, जबकि 6 को बरी कर दिया गया था. ये पूरा मामला देवघर कोषागार से चारा खरीद के नाम पर 84.53 लाख की अवैध निकासी का है. .........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें