सूबे के उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार वासियों को नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा की 2018 का वर्ष बिहार का अंधकार से मुक्ति का वर्ष होगा, एक भी घर नहीं बचेगा जहाँ बिज्लोई की रौशनी नहीं होगी, सरकार की पहली प्राथमिकता विकास के दम पर 2018 में लालटेन मुक्त बिहार बनाना है, आम आदमी को जहां रात की रोशनी के लिए लालटेन पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा, वहीं किसानों को अब डीजल आधारित सिंचाई से मुक्ति मिलेगी, खेतों तक स्पेशल फीडर से किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध होगी, रोड मैप के माध्यम से बिहार के किसानो की आमदनी कैसे बढ़ाया जाये मुख्य ध्यान इस्पे केन्द्रित होगा, वही उन्होंने कहा की अब पर्दार्सिता बरती जाएगी सरकारी योज्नावो का जोभी पैसा है वो अब बैंक के माध्यम से दिया जायेगा, इससे भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.
Live News
रविवार, दिसंबर 31, 2017
सुशील कुमार मोदी ने बिहार वासियों को नव वर्ष की बधाई दी------
Labels:
bihat
BREAKING NEWS
patna
patna
Labels:
bihat,
BREAKING NEWS,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें