पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपाचक इलाके में प्रोपटी डीलर प्रवीण विश्वकर्मा के शव के साथ परिजनों ने पटना मसौढ़ी रोड को पूरी तरह से जाम कर पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया-------गौरतलब है कि दिल्ली के फरीदाबाद में प्रोपटी डीलर प्रवीण विश्वकर्मा की 30नवम्बर को किसी अज्ञात अपराधियो ने हत्या कर दिया--------हत्या की सूचना परिजनों को मिली तो परिजन गोपालपुर थाना में शव लाने की गुहार पुलिस से की लेकिन पुलिस ने इनकार कर अपना पल्ला झाड़ लिया-------जब प्रवीन विश्वकर्मा का शव घर गोपालपुर आया तो स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने संपाचक वैरिया के पास शव के साथ सड़क जाम कर आरोपियों को ग्रिफ्तार की माँग करने लगे------
Live News
रविवार, दिसंबर 03, 2017
पटना सिटी के प्रवीण विश्वकर्मा के शव के साथ प्रदर्शन
Labels:
breakingnews
crime
patnacity
patnacity
Labels:
breakingnews,
crime,
patnacity
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें