यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, दिसंबर 28, 2017

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूसरे चरण की विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा शुरु

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूसरे चरण की विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा गुरुवार से शुरु हो रही है---------सीएम गुरुवार को जमुई पहुचेंगे-----समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड के काला-जिनहरा पहुंचेंगे, जहां काला गांव के वार्ड नंबर एक मे सरकार से सात निश्चय योजना का निरीक्षण करेंगे--------काला के वार्ड नंबर एक मे निश्चय योजना की समीक्षा करने के बाद सीएम जिनहरा उच्च विद्यालय परिसर मे एक आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे---------इसके बाद 29 दिसंबर को सीएम लखीसराय के हलसी प्रखंड के अगत गांव और शेखपुरा के अरियारि प्रखंड के फरपर गांव और 30 को नवादा के सदर प्रखंड के पौरा गांव और नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के चमेरा गांव जाएंगे----------------

                                                       Image result for nitish image         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top