भोजपुर
जिलाधिकारी को चिकित्सकों के साथ भिड़ना अब महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है।दो दिन
पूर्व भोजपुर सिविल सर्जन
रासबिहारी सिंह के साथ जिलाधिकारी भोजपुर संजीव कुमार के द्वारा अभद्र व्यवहार
को ले आरा सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मोर्चा खोल दिया है और
दो दिन से ही अस्पताल में ओ पी डी सेवा
को पूरी तरह से ठप्प कर दिया है।आज भी अस्पताल में चिकित्सकों ने कार्य का
बहिष्कार किया है ।वहीँ कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों को काफी कठिनाई का सामना
करना पड़ रहा है।वही काफी सीरियस मरीज दर दर भटक रहे है परिजन अपनेसीरियस
मासूम बेटी को गोद में ले दर दर भटक रहे है इमरजेंसी छोड़ कही डॉ
मौजूद नहीं है इस घटना में चिकित्सकों के साथ भाषा और आई एम ए ने भी अपना समर्थन
दिया है और कड़ी निंदा की है।वही अभी तक जिला प्रशासन के तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया
नही दी गई है ।चिकिसकों ने सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा है ताकि
किसी भी मरीज को परेशानी नही हो।
Live News
सोमवार, दिसंबर 25, 2017
भोजपुर जिलाधिकारी को चिकित्सकों के साथ भिड़ना महंगा पड़ा
Labels:
ara
big breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
ara,
big breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें