जन अधिकार पार्टी द्वारा बिहार बंद को लेकर जनधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने समर्थको के साथ पटना सिटी के बड़ी पहाड़ी स्तिथ N.H-30 पर आगजनी कर मुख्य मार्ग को जाम किया , साथ ही कई वाहनों में भी तोड़ फोड़ की ! जहाँ समर्थको ने बीजेपी का पोस्टर को फाड़ा ,बही मोटरसाकिल चालक के साथ मार पीट भी की ! इस मौके पर पप्पू यादव का कहना था की इस सरकार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है , सरकार ने बालू पर रोक लगा कर हजारो लोगो को बेरोजगार किया है ! बही बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पर माफियाओ का कब्ज़ा है ऐसे में शिक्षा पाने वाले गरीव छात्रों की परेशानी बढ़ गई है ! शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौपट हो गया है ! ऐसे कारनामो से सरकार की नाकामी झलकती !इस सरकार को गद्दी छोड़ देना चाहिए !
Live News
रविवार, दिसंबर 10, 2017
जाप पार्टी का बिहार बंद के दौरान रेल चक्का जाम
Labels:
bihar
breakingnews
politics hindi
politics hindi
Labels:
bihar,
breakingnews,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें