यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, दिसंबर 31, 2017

साल 2017 का टॉप खबरें

1--------साल 2017 न केवल सियासी समीकरणों के उल्टफेर के लिए याद किया जाएगा, बल्कि इस एक साल में लोगों ने कई दिग्गज नेताओं को भी 'अर्श' से 'फर्श' पर आते देखा-----बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल भ्रष्टाचार के एक मामले में राजद के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के घिरते ही बेहद नाटकीय घटनाक्रम में न केवल मुख्यमंत्री ने पद से इस्तीफा दे दिया, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व लालू प्रसाद यादव की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर बनाए गए महागठबंधन को भी तोड़ दिया------स्लग-----नीतीश कुमार -----


2-------नीतीश कुमार कांग्रेस की अगुआई वाला महागठबंधन छोड़कर 4 साल बाद एनडीए में फिर जा मिले--------रिजाइन करने के बाद भी बीजेपी की मदद से सत्ता में बरकरार रहे--------उनके इस कदम से उनकी ही पार्टी जेडीयू के सीनियर लीडर शरद यादव ने बगावत कर दी-------जिसके बाद लालू प्रसाद यादव की आरजेडी का जेडीयू से टकराव बढ़ गया-------


3------वैसे, इस साल के शुरुआत में 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोधी रिश्तों के बीच मंच साझा करना, गर्मजोशी से मिलना और इस मंच पर राजद के प्रमुख लालू प्रसाद को जगह नहीं दिया जाना भी काफी चर्चा में रहा-------इस मंच से मोदी और नीतीश ने एक-दूसरे की जमकर प्रशंसा की थी....


4------जदयू से बगावत करने के कारण पूर्व जदयू नेता शरद यादव और अली अनवर को राज्यसभा की सदस्यता भी गंवानी पड़ी------इधर, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी नीतीश के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर इस वर्ष के उतरार्ध में सुर्खियों में हैं-----दलित राजनीति के एक बड़े नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले उदय नारायण चौधरी 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इमामगंज विधनसभा क्षेत्र से चुनाव हार गए थे-----जहां से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी चुनाव जीते थे------

4--------लालू प्रसाद भी चारा घोटाले के एक मामले में अदालत की नजर में दोषी ठहराए जा चुके हैं ,जिससे बो भी सुर्खियों में हैं-----वैसे, अब नए साल में बिहार की राजनीति में कौन समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे अब यह देखने वाली दिलचस्प बात होगी----


एंकर5--------बिहार में इस साल आयी विनाशकारी बाढ़ ने 500 से ज्यादा ज़िंदगिया लील ली-------राज्य के 19 जिलों में 2 करोड़ से ज्यादा लोग महीनों बाढ़ की विभीषिका झेलते रहे--------सीमांचल-पूर्वांचल नेपाल से सटे इलाकों में भयानक तबाही का मंज़र रहा------जिससे रेल, सड़क संपर्क टूट गया और लोग एक टापू के बीच जि़ंदगी जीने को मजबूर रहे--------केन्द्र और राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर राहत का काम चलाया लेकिन तबाही इतनी बड़ी थी कि राहत के इंतज़ाम बेहदज छोटे हो गए---
देश विदेश की खबरें


एंकर6------2014 के आम चुनाव में बीजेपी के सत्ता में आने में बाद कांग्रेस लगातार राज्यों के चुनाव हार रही थी------ऐसे में इस साल गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन से देश चौंक गया-------जो ये मानकर चल रहे थे कि मोदी लहर और 23 साल से गुजरात में आसीन बीजेपी को हिलाना नामुमकिन है------ऐसे समय में कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण, बीजेपी यहां हारते-हारते बची-----


एंकर7------यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी-मार्च में चुनाव हुए--------जिसमें बीजेपी को 312 और सहयोगी दलों के साथ 325 सीटें मिलीं--------जो 2012 के चुनाव में बीजेपी को राज्य में सिर्फ 47 सीटों से संतोष करना पड़ा था--------उसके मुकाबले इस बार उसे 563% ज्यादा सीटें मिलीं-------मोदी-योगी सरकार 66 साल में यूपी में किसी भी दल की तीसरी रिकॉर्ड जीत बीजेपी के नाम रही-------बीजेपी को राम लहर में जितनी सीटें मिलीं, उससे ज्यादा सीटें मोदी लहर में मिलीं औऱ राज्य में वह 14 साल बाद सत्ता में लौटी----


एंकर8------राहुल गांधी ने 16 दिसंबर को कांग्रेस के 60वें प्रेसिडेंट के तौर पर पद संभाला,जो गांधी परिवार के छठे मेंबर हैं----------उनसे पहले मोतीलाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी इस पद पर रही हैं-------सबसे ज्यादा वक्त तक 19 साल सोनिया रहीं-------फिलहाल कांग्रेस के पास इतिहास में सबसे कम 44 लोकसभा सीटें हैं,जो इमरजेंसी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पंजाब, कर्नाटक जैसे चुनिंदा 4 राज्यों में ही कांग्रेस की सरकार है------


एंकर9-------मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान ,गुजरात चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से एक दिन पहले अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया------उन्होने मोदी को अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर लगाए एक आरोप पर उन्होंने कहा, "...मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है।"...


एंकर10---------3 सितंबर को मोदी कैबिनेट में तीसरा फेरबदल हुआ------जिसमें 13 नए मंत्री शामिल किए गए------वही निर्मला सीतारमण देश की 26वीं रक्षा मंत्री और आजादी के बाद देश की पहली फुलटाइम महिला डिफेंस मिनिस्टर बनीं--------इससे पहले प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी दो बार डिफेंस मिनिस्ट्री संभाल चुकी थीं--------जो बीजेपी ज्वाइन करने के 6 साल बाद ही उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल गई---


एंकर11------देश के चर्चित 2-जी घोटाला मामला में ,दिसंबर 2017 में पता चला कि ,जिस 2जी घोटाले के कारण एक पार्टी सत्ता से बाहर हो गई----दरअसल वह घोटाला हुआ ही नहीं था..........सीबीआई कोर्ट ने 2-जी स्पैक्ट्रम घोटाले के सभी आरोपियों को बरी किया........ए राजा और कनिमोझी सहित कई दोषी थे-------


एंकर12-------नोएडा ना आने के अं‌धविश्वास पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हमला बोला-------उन्होने कहा कि-------योगी जी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश को बहुत ही बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं------लेकिन उनके कपड़ों से यह भ्रम फैलाया जाता था कि ,वह बहुत रुढ़िवादी हैं--------लेकिन मुझे खुशी है कि जिस नोएडा में किसी सीएम के ना आने की छवि बन गई थी उसे योगी जी ने अपने आचरण से गलत साबित कर दिया-------


एंकर13-------17 साल की कोशिशों के बाद गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानी कि,जीएसटी देशभर में लॉन्च हो गया--------जिसका मकसद देश में एक समान टैक्स सिस्टम लागू करना है------यह ऐसा आर्थिक सुधार रहा, जिसकी शुरुआत के लिए आधी रात को संसद लगी-------वही मोदी सरकार पर इसे बगैर तैयारी के लागू करने का आरोप लगा-------बता दे कि------सरकार बीते छह महीने में 100 से ज्यादा बार टैक्स स्लैब में बदलाव कर चुकी है--------


एंकर14---------2012 बैच के आईएएस ऑफिसर और बक्सर के डीएम की अचानक आत्महत्या से उनके घर-परिवार समेत पूरा देश को हैरान कर दिया------बता दें कि, सुसाइड करने से पहले मुकेश ने अपने कई दोस्तों और रिश्तेदारों को एसएमएस कर सुसाइड करने की जानकारी दी थी--------दोस्त उन्हें दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली के मॉल्स में ढूंढ रहे थे और उन्होंने गाजियाबाद आकर सुसाइड कर लिया------जिसके बाद सुसाइड का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया--------जिससे मुकेश पांडेय की मौत ने पूरे देश की नौकरशाही में खलबली मचा दी थी------


एंकर15-------पहलू खां हत्या- रमजान महीने में रोजा रखने की नीयत से राजस्थान से दुधारू गाय लाना गांव जयसिंहपुर निवासी पहलू को भारी पड़ गया-------पहलू को क्या पता था कि गाय खरीदना उसकी मौत का कारण बन जाएगा-------गौरतलब है कि, अलवर के बहरोड़ में पिछले दिनों पहलू खां के साथ मारपीट हुई थी और उसके बाद उसकी मौत हो गई-------उसके साथ मारपीट गोवंश की कथित तस्करी में लिप्तता के चलते की गई थी------बाद में पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था------


एंकर16--------प्रद्युम्न हत्याकांड- 8 सितंबर को 7 साल के मासूम की स्कूल में की गई निर्मम हत्या साल की ऐसी बड़ी घटना बन कर उभरी जिसने पूरे देश को झकझोर दिया--------गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के क्लास 2 में पढ़ने वाले सात साल के प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी-------जिसमें पहले बस के कंडक्टर और फिर स्कूल के 11वीं के छात्र का नाम सामने आया ,जिससे पूरा देश सकते में आ गया----------हांलाकि लगातार दबाव बनाने से यह केस सीबीआई को सौंपा दिया गया--------


एंकर17---------गुरमीत राम रहीम को साध्वियों का रेप करने के आरोप में 20 साल की सजा होना भी इस साल की एक बड़ी उपलब्धि ही कहेंगे--------जिस तरह से इतने बड़े रसूखदार शख्स को अदालत ने 20 साल की सजा सुना दी उसके बाद एक बार फिर लोगों का विश्वास कानून व्यवस्था में बढ़ा है-------लोगों को यकीन हुआ कि ,भारत में गलत काम करने वाले को देर से ही सही लेकिन उसके किए गये कुकर्मों की सजा जरूर मिलेगी--------


एंकर18--------वहीं साल के खत्म होते-होते दिल्ली के एक ऐसे अय्याश बाबा की करतूतों का भी खुलासा हुआ------जिसने देशभर के उन माता-पिता को हैरान‌ कर दिया जिनकी बेट‌ियां बाबा के आश्रमों में रह रही हैं---------हम बात कर रहे हैं बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित की जिसकी 'सेक्स जेल' में लड़कियां आ तो सकती हैं लेकिन निकल नहीं सकती थी--------


एंकर--------दिल्ली महिला आयोग द्वारा मारे गए कई छापों में खुलासा हुआ कि यह बाबा अपने आप को भगवान कृष्ण का अवतार मानता है और 16000 रानियां रखने की इच्छा रखता है---------


एंकर19-------जुलाई के आखिरी सप्ताह से राजस्थान से शुरू होकर महिलाओं की चोटी कटने का जो सिलसिला चला वो हरियाणा, दिल्ली, यूपी से होकर जम्मू तक जा पहुंचा था-------चोटी कटने की घटना ने न्यूज चैनलों से लेकर सभी समाचार माध्यमों में बड़ी सुर्खियां बटोरी थीं---------जिसमें पीड़ित महिलाएं बताती थीं कि पहले उनके सिर में दर्द होता था फिर वे बेहोश हो जाती थीं और जब होश आता तो उनकी चोटी कटी होती थी--------हालांकि शुरू से पुलिस और मनोवै‌ज्ञानिकों ने इसे अफवाह ही करार दिया था-----


एंकर20----------25 मई को रात 1.30 बजे से तड़के 3.30 बजे तक यमुना एक्सप्रेसवे से मात्र ढाई किमी दूर राजमार्ग पर जेवर से बुलंदशहर जा रहे परिवार के साथ बदमाशों ने जमकर लूटपाट और गैंगरेप किया--------बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे स्क्रैप कारोबारी के परिवार की कार रोककर बदमाशों ने चार महिलाओं के साथ गैंगरेप किया और विरोध करने पर परिवार के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी-----


एंकर-------इस घटना ने न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए बल्कि हाईवे की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े किए------जिस तरह से इस घटना में उम्रदराज महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया उसने समाज की विकृत मानसिकता को उजागर किया है------


एंकर21---------इसरो ने 14 फरवरी 2017 को 30 मिनट में एक रॉकेट के जरिए 7 देशों के 104 सैटेलाइट्स एक साथ लॉन्च किए थे----जो पूरे दुनिया में चर्चा का विषय रहा-----


एंकर22--------भारत की राजधानी दिल्ली इस साल स्मॉग की वजह से काफी चर्चा में रहा-------स्मॉग के कारण दिल्ली समेत और दिल्ली से सटे राज्यों को इसका सामना करना पड़ा------स्मॉग के कारण लोग दो-चार दिन के लिए काफी परेशान हो गए थे........

अंतर्राष्ट्रीय खबरें

एंकर23---------डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी 2017 में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली........ट्रम्प अपने मुस्लिम विरोधी, महिला विरोधी और रिफ्यूजी विरोधी बयानों के कारण कुख्यात हो चुके थे------ऐसे में उनका चुना जाना वाकई दुनिया के लिए शॉकिंग था........


एंकर------वही लोगों को डर था कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो गड़बड़ कर सकते हैं और उनका डर सही साबित हुआ.........ट्रंप ने फरमान जारी कर 6 मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर रोक लगा दी-----वही नॉर्थ कोरिया के गुस्से को भी ट्रंप ने खूब हवा दी.........


एंकर24-----------नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने सनकीपन के लिए चर्चा में रहे-------किम ने इस साल फरवरी में जापान के समुद्री इलाके के ऊपर बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च कर पूरी दुनिया को सकते में ला दिया-------यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्प और जापानी पीएम शिंजो आबे ने इसे उकसावे की कार्रवाई बताया था------तब कोरियाई प्रायद्वीप में जंग के हालात पैदा हो गए थे-------


एंकर------इसके बाद नॉर्थ कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल लॉन्च कर अमेरिका को चेतावनी दी कि वो दुनिया के किसी भी हिस्से में हमला कर सकता है------जिसके बाद दोने के देश के बीच हालात बिगड़ते चले गये------


एंकर25--------येरूशलम किसका है, इस सवाल पर इजराइल और फलस्तीन में लंबे समय से झगड़ा चला आ रहा है---------लेकिन इस साल अमेरिका ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दे दी-------जिस फैसले को एकतरफा फैसला माना गया, जबकि कई देश इजरायल को देश के रूप में मान्यता तक नहीं देते हैं और फलस्तीन के दावे का समर्थन करते हैं---------भारत समेत 128 देशों ने यूएन में इसका विरोध किया है--------जिसके बाद अमेरिका अलग-थलग पड़ गया है------


एंकर26---------सऊदी अरब ने एक साथ 11 राजकुमारों को सजा देकर सबको चौंका दिया-------सऊदी अरब के किंग सलमान ने राजघराने के लोगों और बड़े अफसरों को एकाएक गिरफ्तार कर लिया और उन्हे रखने के लिए आलीशान पांच सितारा होटल रिट्ज को जेल में बदल दिया गया-स्लग------ब्लू वेल


एंकर27---------ब्लू वेल- टीनएजर बच्चों के लिए यह साल बेहद ही खौफनाक रहा------इस पूरे साल में ब्लू व्हेल नाम का गेम इस तरह डर का पर्याय बना रहा ‌कि हर कोई अपने बच्चों के लिए फिक्रमंद रहा। लेकिन विश्वभर के साथ ही भारत में भी ब्लू व्हेल के कई मामले सामने आए---


एंकर28-----वही दिल्ली के एक अस्पताल से भी ऐसा केस सामने आया जिसमें एक बच्चे ने अपने हाथ में 42 कट लगा लिए और बोला कि पापा मैंने अपना टास्क पूरा किया। जब ‌परिवार को पता चला तो उनके होश उड़ गए। वहीं देश में ही कई बच्चों की जान भी चली गई इस गेम से--
खबरें की क्रिकेट


एंकर29----------लगातार क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे विराट और उनकी गर्लफ्रेंड अचानक गायब हो जाते हैं, मीडिया में खबर आती है कि वो दोनों शादी करने वाले हैं------उनके फैन समझ नहीं पाते हैं कि आखिर माजरा क्या है------अचानक विराट-अनुष्का इटली में गुपचुप शादी कर लेते हैं-------लोगों को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि दोनों सेलेब्रिटी शादी का अचानक फैसला लेंगे----
स्लग-----क्रिकेट
एंकर30------भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 सबसे खास रहा------ टीम इंडिया की लगातार होती जीत ने फैन्स को ढेर सारी खुशियाँ दी------इस साल टीम इंडिया  ने तीनों फॉर्मेट में कुल 53 मैच खेले और 37 मैचों में जीत हासिल की-------साथ ही कई बड़े खिलाडियों ने इस साल शादी की---------टीम इंडिया ने इस साल वनडे में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी-------इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया-------


एंकर31-------ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया वहीँ दो-दो बार टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को मात दी। टी-20 में सिर्फ वेस्टइंडीज  से एक मैच की सीरीज हार को छोड़ दे तो श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।


एंकर32-------विराट कोहली ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 1460 रन बनाए जिसमें 6 शतक भी शामिल हैं----लगातार चार दोहरे शतक जड़े और बतौर कप्तान सर्वाधिक  दोहरे शतक जमाने का नया रिकार्ड बनाकर डान ब्रैडमेन और ब्रायन लारा को पछाड़ा------



एंकर-------वहीं रोहित शर्मा ने इस साल कोहली के बाद सबसे ज्यादा 1293  रन बनाए------रोहित शर्मा ने इस साल  6 शतक लगाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है------हाल ही में हुई श्रीलंका के साथ सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और जिसमे भारत की तरफ से टी-20 का सबसे तेज शतक भी शामिल है-----

एंकर33------भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही कामयाबी की बुलंदियों को छुआ हो-------लेकिन कप्तान कोहली से मतभेद के कारण कोच अनिल कुंबले की विवादास्पद विदाई को अनदेखा नहीं किया जा सकता,जबकि दोनों ने मिलकर लगातार नौ जीत दर्ज की थी-------जिसके बाद रवि शास्त्री को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की  सदस्यता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने फिर कोच चुना------


एंकर34-------इस साल खेल जगत में भारतीय बैडमिंटन की पोस्टर गर्ल पीवी सिंधू की भी तूती बोली जबकि किदाम्बी श्रीकांत ने सफलता की नयी परिभाषा लिखी-------तो वही महिला और पुरुष हॉकी टीमों ने उपमहाद्वीपीय चैम्पियन का दर्जा हासिल किया-------


एंकर35-------भारत ने पहली बार फीफा के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी की और सफल मेजबान साबित हुआ--------भारतीय टीम का सफर भले ही पहले दौर में खत्म हो गया------लेकिन भारतीय फुटबाल के लिये यह टूर्नामेंट क्रांतिकारी साबित हुआ. हॉकी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन और निशानेबाजी के भी बडे टूर्नामेंट भारत में खेले गए---------
मनोरंजन की खबरें


एंकर36------अपने जमाने के हैंडसम, गुड लुकिंग एक्टर रहे विनोद खन्ना हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन इस साल मौत से पहले की उनकी एक तस्वीर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था। उनके फैंस विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि उनका मशहूर एक्टर आज इन हालात में है। तस्वीर सामने आने के कुछ दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी।


एंकर37------वही साल 2017 में मनोरंजन जगत की कई ह्स्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया और दूर सितारों में अपनी जगह बना ली। साल 2017 की शुरुआत जनवरी  में अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया और साल के आखिर होते होते दिसंबर में शशि कपूर ने लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली-------


एंकर38--------पत्नी की ‌हत्या करने वाले एंकर सुहैब इलियासी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई-------टीवी सीरियल प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई------


एंकर39------कड़कड़डूमा स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसके मल्होत्रा ने फैसले में कहा कि---------सभी तथ्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर अभियोजन पक्ष इलियासी पर आरोप साबित करने में सफल रहा है-------अदालत ने इलियासी के इस तर्क को खारिज कर दिया कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है--------12 अगस्त 2014 को हाईकोर्ट ने सुहैब के खिलाफ पत्नी अंजू की हत्या का केस चलाने का निर्देश दिया था------


एंकर40--------2017 में हॉलीवुड की कुछ बड़ी अभिनेत्रियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया------उन्होंने एक बड़े प्रोड्यूसर हार्वे विंसटाइन के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया--------जिसमें एंजेलिना जॉली और सलमा हायेक जैसी दिग्गज एक्ट्रेस भी थीं-------इसके बाद यह एक कैंपेन का रूप ले लिया-------जिसे मी टू कैंपेन के तौर पर जाना जाता है------कैंपेन के तहत हजारों महिलाओं ने अपने खिलाफ यौन शोषण का खुलासा किया--------इस साल टाइम मैगजीन ने यौन हिंसा का खुलासा करने वाली महिलाओं को पर्सन ऑफ द ईयर चुना--------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top