यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, दिसंबर 19, 2017

12 साल के बच्चे की साबधानी से बगहा में ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा .....बच्चे को पुरस्कृत करने की बजाय .......

 बिहार के पश्चिमी चंपारण में 12 साल के बच्चे की साबधानी से बगहा में 55072 डाउन सवारी ट्रेन दुर्घटनाग्रस्‍त होने से बची ........गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर औसानी हॉल्ट और बगहा स्टेशन के बीच पटरी टूट थी.....भीम कुमार ने लाल रंग का स्वेटर निकाला और हाथ में लेकर ट्रैक किनारे खड़ा हो गया। उसके इशारे को समझ चालक अखिलेश कुमार ने ट्रेन रोक दी। सूचना के बाद रेलवे अधिकारी पहुंचे। पटरी दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई...... इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सवारी ट्रेन औसानी हॉल्ट के पास खड़ी रही। वहां भीड़ जुट गई........रेल अधिकारी को उस बच्चे को पुरस्कृत करने  की बजाय अपनी गलती पर चुप्पी साधे हुए है.......

                                 Image result for bagha rail image

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top