राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि शिक्षा सुधार कार्यक्रम लगातार जारी रहेगी........ इस अभियान से पार्टी में लोग लगातर जुड़ रहे.......20 नवंबर से 20 जनवरी तक विशेष सदस्यता अभियान चलाएगी..................चुनाव नजदीक होने के कारण ये अभियान चुनाव बूथ तक जाएगी...........समान काम के लिए समान वेतन की बात करते हुए कहा कि इन लोगों को भी वेतन मिलना चाहिए............ और पार्टी कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता है...............ये वेतन जल्द से जल्द मिल जाये जिसके कारण शिक्षकों को पढ़ाने में भी मन लगेगा.....................20 नवंबर को पार्टी बैठक करेगी शिक्षा में शुद्धार के लिए गांधी जी के सत्याग्रह की तर्ज पर पार्टी 19 नवंबर को शिक्षाग्रह अभियान चलाएगी.............धान की खरीद बिक्री में बिचौलियों के कारण हो रही गरबारी को रोकने के सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसमें सरकार ठोस कदम उठाए ताकि किसानों तक सीधा फायदा पहुचे।
Live News
सोमवार, नवंबर 06, 2017
शिक्षा सुधार कार्यक्रम लगातार जारी रहेगी......उपेन्द्र कुशवाहा
Labels:
breakingnews
politics hindi
politics hindi
Labels:
breakingnews,
politics hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें