यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, नवंबर 28, 2017

पटना एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में बनी टीम ने शौचालय घोटाला का मुख्य आरोपी......

शौचालय घोटाला में पटना पुलिस द्वारा गठित एसआईटी को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उत्तर प्रदेश के देवरिया से विनय कुमार सिंह जो कि शौचालय घोटाला का मुख्य आरोपी है जिसकी गिरफ्तारी की गई जो कि फरार चल रहा था । साथ ही  उदय सिंह जो कि शौचालय घोटाला का आरोपी है उसकी भी गिरफ्तारी कल रात पटना के मौर्या कॉम्प्लेक्स से की गई  है । अभी तक 19 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई थी और अब इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद से कुल 21 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है......पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एसआईटी के हाथ कुछ ऑडियो और वीडियो सहित कई डायरी भी एसआईटी के हाथ लगी है जिसके आधर पर एसआईटी कार्यहवाहि करेगी.....

                                                      


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top