पटना सिटी-सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक जी महराज की 548वां प्रकाश के मौके पर पाँच दिनों तक अलग-अलग गुरूद्वारो से प्रभात फेरी सिक्ख संगतो द्वारा निकाली जाती है आज उसके अंतिम दिन तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब से बाल लीला गुरुद्वार होते हुए पटना साहिब तक बड़ी प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में देश-विदेश से आये सिक्ख संगतो ने बैंड-बाजाओ के साथ प्रभात फेरी में भाग लिया,साथ ही एक से बढ़कर एक करतब दिखाया। बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल,बाये गुरु जी का खालसा-बाये गुरु जी की फतेह -बाये गुरु-बाये गुरु की गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो उठा। कल नगर कीर्तन गुरु की बाग़ से निकलेगा जो 4 नवम्बर यानी कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक जी का प्रकाश पर्ब मनाया जायेगा,इस प्रकाश पर्व देश-विदेश से हजारो श्रद्धालु भाग लेंगे।
Live News
गुरुवार, नवंबर 02, 2017
गुरु नानक जी महराज की 548वां प्रकाश के मौके पर गुरूद्वारो से प्रभात फेरी
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें