यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अक्तूबर 10, 2017

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला

भाजपा नेता और उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने मंगलवार को एक बार फिर राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है------उन्‍होंने कहा कि-----लालू ने संपत्ति बनाने की दौड़ में राबर्ट वाड्रा को भी पीछे छोड़ दिया है-----उन्होने बताया कि------लालू ने रेलमंत्री और मुख्‍यमंत्री रहते हुए अवैध तरीके से सूबे के अलग-अलग जगहों पर जमीन लिखवाये------किसी से विधानपार्षद बनाने के नाम पर जमीन लिया तो किसी से नौकरी देने के नाम पर-----वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा दिये गये विवादित बयान पर बचाव करते हुए कहा कि-------गलत क्‍या है,राज्य के एम्‍स में ही इतनी सुविधा उपलब्‍ध करवा देंगे कि यहां के लोगों को दिल्‍ली जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी------

                            Image result for sushil modi image in bihar                                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top