बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार के दो फ़ैसलों पर सवाल -----उन्होने कहा कि-----दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ शुरू किया गया अभियान ठीक हैं------लेकिन इसमें जो क़ानून बनाए जा रहे हैं वो ठीक नहीं हैं----साथ ही बताया कि-----इस क़ानून से कई निर्दोष लोग फंस सकते हैं-----उन्होंने कहा कि------कानून में जो प्रावधान बनाये जा रहे हैं उनका कोई भी आसानी से दुरुपयोग कर सकता है------पहले भी ऐसे कई मामले आये हैं जिनमें झूठे आरोप लगा कर लोगों को दहेज एक्ट में फंसाया गया है------
Live News
मंगलवार, अक्तूबर 03, 2017
पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर का सीएम नीतीश कुमार के दो फ़ैसलों पर सवाल
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें