नवादा मे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है------दरअसल, अकबरपुर में पिछले दिनों एक बैनर में लिखे 'ख्वाजा का हिन्दुस्तान है' को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई--------उन्होंने कहा कि भारत के अंदर सामाजिक समरता, भारत माता, वंदे मातरम देश का मूल तत्व है-------उन्होने कहा कि--------विभाजन की रेखा खींचने की हो रही कोशिश------केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि-------सारी घटनाओं पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा------मंत्री ने रामनवमी की घटनाओं का जिक्र करते हुए भी हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने वाली घटना का जिक्र किया....
Live News
शुक्रवार, अक्तूबर 06, 2017
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का फिर विवादित बयान
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें