यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अक्तूबर 10, 2017

टना में पुलिस अभ्यर्थियों ने सचिवालय हॉल्ट के पास जमकर हंगामा मचाया

पटना में पुलिस अभ्यर्थियों ने सचिवालय हॉल्ट के पास जमकर हंगामा मचाया और ट्रेन पर पथराव किया------जिसमें कई ट्रेनें क्षतिग्रस्त हो गईं, ट्रेनों की खिड़की के शीशे टूट गए-------काफी संख्या में मौजूद अभ्यर्थी आवेदन पत्र रद होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी कर रहे थे------मौके पर पहुंचकर रेल एसपी ने लोगों को समझाया,उसके बाद रेसल परिचालन समान्य हो सका-----अभ्यर्थियों ने पटना राजगीर पैसेंजर ट्रेन और पटना कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया-------

                                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top