बिहार के रोहतास जिले में हीरे की खान मिली...... भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआइ) ने इस वर्ष किए गए सर्वेक्षण के आधार पर जिले को हीरा धारित बेड क्षेत्र घोषित किया है। सासाराम और शिवसागर प्रखंड के आसपास हीरे की खान के संकेत मिलने से सरकार की नजर टिक गई है। प्रशासन ने खान का पता करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम के अनुसार जल्द जीएसआइ की टीम खोदाई करने आएगी......राज्य सरकार ने खनन का कार्य शुरू कराने की तैयारी शुरू कर दी है। हीरा की खान का पता लगाने में सरकार सफल रही तो यहां रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे......जिले में चूना पत्थर व नौहट्टा में पोटाश खनिज का जी-3 स्तर का सर्वेक्षण भी मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। जबकि पाइराइट्स भंडार के निर्धारण कार्य भी अगले तीन माह में कर लिया जाएगा। डीएम अनिमेष कुमार पराशर के अनुसार रोहतास पहले से ही धान का कटोरा कहा जाता है....
Live News
शनिवार, सितंबर 02, 2017
बिहार के रोहतास जिले में हीरे की खान मिली.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें