यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, सितंबर 14, 2017

भारतीय रेलवे के इतिहास में 14 सितंबर का दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित

भारतीय रेलवे के इतिहास में 14 सितंबर का दिन स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया------अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो एबी ने बुलेट ट्रेन की नींव रखी-------इस ऐतिहासिक मौके पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि-------रफ्तार और तकनीक ही विकास का मानक है------ये सौभाग्य की बात है कि-------भारत ने उस दिशा में शुरुआत की है------बुलेट ट्रेन जापान की तरफ से भारत को बहुत बड़ी सौगात है-------लेकिन इसे सिर्फ आर्थिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए, बल्कि यह दोनों देशों की मित्रता की भी पहचान है------

                                                               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top