गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगभग 241
अंकों की गिरावट के साथ 31556 पर और निफ्टी 84 अंकों की गिरावट के साथ 9824 पर बंद हुआ.
दिन के कारोबार में निफ्टी 9800 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर छोटे और मझौले शेयर्स में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मिडकैप इंडेक्स 700 अंक और स्मॉलकैप 600 अंक टूटा। मिडकैप इंडेक्स में यह दो वर्ष सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं रियल्टी सेक्टर में शेयर्स में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 9 हरे निशान में और 42 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा पावर, हीरो मोटो कॉर्प और भारती एयरटेल के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, बैंक ऑफ बड़ौदा, जील और आईशर मोटर्स के शेयर्स में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें