यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 12, 2017

शरद यादव पर जदयू ने की बड़ी कार्रवाई------जदयू ने राज्यसभा पद से हटाने का भेजा पत्र

जदयू नेता शरद यादव के बगावती सुर को देखते हुए पार्टी ने उनपर बड़ी कार्रवाई की है------जदयू ने शरद यादव को राज्यसभा के पद से हटाने के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र सौंपा है-----पार्टी ने उनकी जगह आरसीपी सिंह को राज्यसभा पद का नेता चुना है-------शरद यादव पर यह बड़ी कार्रवाई पार्टी की खिलाफत करने के लिए की गई है------बता दें कि शरद यादव अभी बिहार दौरे पर हैं------अगर शरद यादव राष्ट्रीय  कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें पार्टी से निलंबित किया जा सकता है----वही जदयू सांसद अली अनवर अंसारी को पार्टी ने 6 साल के लिये निलंबित कर दिया है-----


                                           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top