मुंबई के प्रसिद्ध और इच्छालु लालबाग के राजा की आरती आज सुबह उतारी गई.. इस आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए थे.......आज दिन भर में अलग अलग मुहूर्तों पर गणेशमूर्ति की प्रतिष्ठापना करने का योग पंचागकर्ताओं ने बताया है।
-पंचांग के अनुसार घरों घरों में और सार्वजनिक जगहों पर गणेश मूर्ति की की जा रही है। इस बार गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए दिनभर में 5 मुहूर्त है। सुबह 7ः30 व रात 10ः30 बजे तक मूर्ति स्थापना की जा सकती है। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि शाम 4ः27 बजे तक हस्त नक्षत्र रहेगा.....देशभर में 11 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी...
-पंचांग के अनुसार घरों घरों में और सार्वजनिक जगहों पर गणेश मूर्ति की की जा रही है। इस बार गणेश प्रतिमा स्थापित करने के लिए दिनभर में 5 मुहूर्त है। सुबह 7ः30 व रात 10ः30 बजे तक मूर्ति स्थापना की जा सकती है। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि शाम 4ः27 बजे तक हस्त नक्षत्र रहेगा.....देशभर में 11 दिनों तक गणेशोत्सव की धूम रहेगी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें