किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले जिस भगवान की पूजा की जाती है------उन्हीं देवों के देव भगवान गणेश की जयंती है-----जिसे गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है------गणेश चतुर्थी का पर्व है, ऐसे मौके पर घर- घर गणपति की स्थापना की जाती है और मंदिरों की बेहद खूबसूरत सजावट देखी जा सकती है----दस दिन की पूजा के बाद गणेश जी की मूर्ति को पूरे मान सम्मान के साथ ढोल नगाड़े की धुन पर नाच कर पानी में विसर्जित किया जाता है------इस आशा के साथ कि गणपति अपने पिता शिव और माता पारवती के पास वापस कैलाश पर्वत लौट जाएंगे------
Live News
शुक्रवार, अगस्त 25, 2017
गणेश चतुर्थी
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें