यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, अगस्त 14, 2017

उत्तर बिहार बाढ़ से त्राहिमाम

उत्तर बिहार के जिलों में तेज बरसात और नेपाल के पानी से आई बाढ़ से त्राहिमाम की स्थिति बन गई है--------बेतिया, मधुबनी, मोतिहारी और सीतामढ़ी के कई गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं--------नरकटियागंज के पंडई नदी में बाढ़ के कारण भितिहरवा के कई घर डूब गए हैं----------यहां के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 7 फुट पानी घुस गया है-------ट्रैक पर पानी होने से रेल परिचालन भी बाधित है--------बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया है---बिहार के कई जिलों में बाढ़ के कारण अब ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ने लगा है------कई जगहों पर रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर पानी आ गया है-------जिसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है-------जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है------कटिहार-बारसोई-गुवाहाटी रेलखंड पर कई जगहों पर ट्रैक पर बाढ़ के पानी आने के कारण परिचालन बाधित हो गया है-------इस रूट की 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है-------किशनगंज में रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी आया गया है-------हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरुप एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी है------बगहा- गोरखपुर- नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है--------बाढ़ का पानी खैरपोखरा में ट्रैक पर आ गया है। अवध एक्सप्रेस, सत्याग्रह, सप्तक्रांति डाउन ट्रेन कई जगहों पर रूकी है-----पानी के कारण इस रूट के 17 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बाधित है----


                                       

                       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top