यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 19, 2017

जदयू मेरी पार्टी.....शरद यादव

बिहार में  आज दिन सियासी गलियारों में गहमा-गहमी का दिन रहा......एक ओर जहां सीएम आवास में जदयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, वहीं दूसरी ओर बागी गुट ने शरद यादव के नेतृत्‍व में श्रीकृष्‍ण मेमारियल हॉल में समानांतर सभा की गई........ शरद यादव ने बिना नाम लिये विरोधियों पर निशाना साधे......उन्होंने कहा कि मैं आज आया तो था जेडीयू की कार्यकारिणी में भाग लेने लेकिन वो कहते हैं कि ये पार्टी आपकी है ही नहीं.....महागठबंधन का साथ छोड़ नीतीश कुमार के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही शरद नाराज चल रहे हैं। उनके साथ पूर्व मंत्री रमई राम और राज्‍यसभा सांसद अली अनवर ने भी नीतीश कुमार के इस कदम की खुलकर आलोचला की। नीतीश के समर्थकों द्वारा इन्‍हें बागी तक करार दे दिया गया......

                                                                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top