यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अगस्त 20, 2017

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने लालू परिवार के खिलाफ एक नया खुलासा किया

उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने लालू परिवार के खिलाफ एक नया खुलासा किया। .... बीपीएससी का चेयरमैन एवं राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद बनाने के बदले राबड़ी देवी के नाम पर पटना में करोड़ों की जमीन लिखवायी गई......... कम्पनियों के माध्यम से जमीन, गिफ्ट के माध्यम से जमीन, सीधे जमीन और अब पावर ऑफ अटर्नी के माध्यम से जमीन लिखवायी,,,,,,,उपमुख्‍यमंत्री ने कहा कि रामाश्रय प्रसाद यादव को बीपीएससी का अध्‍यक्ष बनाने के एवज में मौजा सगुना, पटना में 6726वर्ग फुट का 2 प्लाट वर्ष 1993-94 में लिखवा लिया गया..................रामाश्रय यादव को बीपीएससी का चेयरमेन बनाने के एवज में मो. शमीम के नाम से जमीन लिखवाना और फिर मो. शमीम को राज्यपाल कोटे से मनोनीत करने के बदले उस जमीन को पावर ऑफ अटर्नी के माध्यम से खुद मालिक बन जाना......................बीपीएससी के अध्‍यक्ष बनाने के एवज में पटना शहर की दो बेशकीमती प्‍लॉट जिनकी कीमत आज 2 करोड़ से ज्यादा है...............

                                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top